Amethi: रविवार सुबह साढ़े पांच बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होकर दिल्ली से समस्तीपुर बिहार शव लेकर एक एम्बुलेंस जा रही थी जो क्षेत्र के सेवरा किमी 59.700 पर आगे चल रही एक मछली लदे पिकअप वाहन से टकरा गई.

दुर्घटना में एम्बुलेंस के दो चालकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. शंभू राय निवासी पुरनाही थाना वारिसनगर समस्तीपुर बुरी तरह घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. एम्बुलेंस पर राज कुमार उर्फ सतीश शर्मा अपने पिता अशोक कुमार शर्मा का शव लेकर दिल्ली से समस्तीपुर विहार जा रहे थे.रास्ते में उसके परिवार के कुछ लोग फरीदाबाद से और बैठ गए. पूर्वांचल एक्सप्रेस पर एम्बुलेंस क्षेत्र के किमी 59.700 स्थित सेवरा के पास पहुंची थी कि ड्राइवर को झपकी आने से वह अनियंत्रित होकर आगे चल रही मछली लदे पिकअप वाहन से टकरा गई.

 

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version