Bihar: बिहार के गया जिले में मानसून की दस्तक के बाद लगातार बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. फल्गु नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार देर रात करीब 3 बजे नदी के सिक्स लेन पुल के नीचे अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे नीचे सो रहे 20 लोग तेज धार में फंस गए. ये सभी खानाबदोश बताए जा रहे हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले फल्गु किनारे अस्थायी डेरा डाला था.

लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और जान की परवाह किए बिना बचाव कार्य में जुट गए. गुरुवार सुबह 4 बजे से SDRF और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो करीब साढ़े सात बजे तक चला. इस दौरान 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि डेढ़ साल का बच्चा मिराज और उसका पिता जितेंद्र राठौर नदी की तेज धार में बह गए. दोनों की तलाश में SDRF की टीम जुटी हुई है.

ADM गयाजी कुमार पंकज ने कहा कि “ज्यादातर लोगों को SDRF और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है. लापता लोगों की खोज जारी है, जैसे ही अपडेट आएगा, साझा किया जाएगा.” वहीं, मुफ्फसिल पुलिस इंस्पेक्टर एसके द्विवेदी ने पुष्टि की कि लापता दो लोगों में एक बच्चा और उसका पिता शामिल हैं.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version