Saharsa: बिहार के सहरसा हवाईअड्डा के रनवे पर किसी मंत्री या सचिव स्तर के बड़े अधिकारी के आने पर ही विमान या हेलीकॉप्टर उतरते हैं. आम दिनों में हवाईअड्डा और रनवे हमेशा व्यस्त रहता है. सुबह से लेकर शाम तक लोग यहां टहलते हुए दिखते हैं. यहां तक की सिपाही भर्ती की तैयारी करने वाले युवक यहां दौड़ लगाने भी आते हैं. इसके अलावा बाइक या कार चलाने की ट्रेनिंग लेने वालों का भी यह पसंदीदा ठिकाना है. पिछले कुछ महीनों से यह पर कई लोग आकर रील भी बना रहे हैं. स्टंटबाजी के चक्कर में यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. दुर्घटना का ताजा मामला शुक्रवार की सुबह का है.

शुक्रवार की सुबह एक काले रंग की स्कॉर्पियो रनवे पर स्टंट करते हुए नजर आई. कार की स्टंटबाजी देखने के लिए यहां पर टहल रहे लोग रुक गए और उन्होंने रनवे से दूरी बना ली.  देखते ही देखते स्कॉर्पियो ने तीन-चार पलटी मारी. फिर रनवे पर ही सीधी खड़ी हो गई. गाड़ी बाहर से चकनाचूर हो गई. अंदर भी काफी नुकसान पहुंचा है. इस बीच इस स्कॉर्पियो पर सवार चारों लड़के गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गए.

इस हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने पुलिस को बताया कि रील बनाने के चक्कर में घटना हुई है. वे अस्पताल जाकर घायलों के बारे में जानकारी लेंगे. पुलिस जाचं में पता चला कि चारों युवक अपना प्राथमिक उपचार करा यहां से फरार हो चुके हैं.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version