Kishanganj: बिहार का मोस्ट वांटेड मंगलू को पुलिस ने पिश्चम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है. काफी लंबे समय से कई आपराधिक मामले में फरार चल रहा था. किशनगंज पुलिस की टॉप 10 लिस्ट में मोस्ट वांटेड था. किशनगंज पुलिस और पूर्णिया एसटीएफ ने रविवार की रात इसकी गिरफ्तारी की.
मंगलू उर्फ मंगल उर्फ जमशेद आलम बंगाल के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के मोनीभिट्ठा का रहने वाला है. किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलू अपने घर आया हुआ है. किशनगंज पुलिस और पूर्णिया एसटीएफ ने ग्वालपोखर थाना के सहयोग से छापेमारी की. वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, इसके बाद पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया
9 साल से चल रहा था फरार
एसपी ने बताया कि इसके विरुद्ध कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. किशनगंज सदर थाना में वर्ष 2015 में कांड संख्या 183/15 के आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज था. बीते 9 सालों से पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था. कई बार छापेमारी की गई थी, परंतु ये भागने में सफल हो जाता था. 2018 में मोस्ट वांटेड अपराधी मंगलू के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई होने के बाद भी फरार चल रहा था.
बैंक डकैती योजना में था शामिल
पस्चिम्पल्ली स्थित एसबीआई बैंक में 2015 में डकैती की योजना बनाते हुए चर्चा में आया था. 25 मई 2015 को सदर थाना क्षेत्र के पश्चिमपाली स्थित एसबीआई शाखा में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए 6 व्यक्ति दो मोटरसाइकिल से बैंक के पास एकत्रित हुए थे. इसकी सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर एक मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति को अवैध पिस्टल, कारतूस एवं देसी बम के साथ गिरफ्तार किया गया था.