Patna: पाकिस्तान की गोलीबारी में शनिवार को बीएसएफ में तैनात बिहार के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज शहीद हो गये. वे छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे. जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में ड्यूटी के दौरान शनिवार देर शाम गोलीबारी में वे घायल हुए थे. बीएसएफ की ओर से उनके परिवार को इसकी सूचना दे दी गयी है.
शहीद मो. इम्तियाज के परिवार के लोग जम्मू के लिए रवाना हो गये हैं. रविवार की सुबह जम्मू में बीएसएफ के फ्रंटियर हेडक्वार्टर में पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि देने के बाद उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा जायेगा. जिसके बाद बीएसएफ मो इम्तियाज के पार्थिव शरीर को लेकर रविवार की शाम तक उनके गांव पहुंच सकती है.
गौरतलब है कि शनिवार को पाकिस्तान ने सीजफायर की घोषणा के तीन घंटे बाद ही शाम में सीमा पार से गोलीबारी शुरू कर कर दी. बीएसएफ की ओर से जारी सूचना के अनुसार मो. इम्तियाज जम्मू से सटी सीमा के बीएसएफ आउटपोस्ट पर तैनात थे. उन्होंने बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए अपने साथियों को बचाते हुए खुद प्राणों की आहूति दे दी. बीएफएफ के डीजी और अन्य सभी अधिकारियों ने वीरगति को प्राप्त मो इम्तियाज के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जतायी है.