New Delhi : रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास मंगलवार की शाम करीब 7:25 बजे एक पॉलिथीन बनाने वाली तीन मंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग सभी इमारतों में फैल गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए. एक और शव अंदर होने की आशंका है. यहां मौजूद अन्य लोगों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई. तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई.
सूचना पर दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, इस आग से फैक्ट्री में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए.
दमकल विभाग के मुताबिक आग की सूचना मिलते ही एक के बाद एक 14 दमकल की गाड़ियों ने घटनास्थल पर भेजा गया. तीन मंजिला इस फैक्ट्री में पॉलिथिन बनाने का काम होता था. फैक्ट्र्री के अंदर पॉलिथिन अधिक होने की वजह से आग काफी तेजी से फैली.
एक दमकल अधिकारी ने बताया कि रोहिणी स्थित दमकल केंद्र से तो गाड़ियां आसानी से घटनास्थल तक पहुंची, लेकिन पीरागढ़ी की ओर से आने वाली दमकल की कई गाड़ियां जाम में फंसी रही. काफी देर तक गाड़ियां जाम से नहीं निकल पाई. घटनास्थल से काफी धुआं उठने से आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.