Mathura: गोविंद नगर क्षेत्र में शाहगंज दरवाजे के पास रविवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. यहां टीले की मिट्टी धंस जाने से उस पर बने कई मकानों के हिस्से गिर गए. इससे वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए हैं. पुलिस की टीम मौके पर है, दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. हादसे में 33 वर्षीय तोता राम सैनी पुत्र बजरंग लाल सैनी सहित तीन की मृत्यु हो चुकी है. वहीं मौके पर डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर हैं.मलबा हटाने के लिए छह जेसीबी लगाई गई हैं, वहीं आधा दर्जन कर्मचारी भी लगाए गए हैं. एसएपी श्लोक कुमार ने बताया एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही हैं. मलबा अधिक होने के कारण उसे हटाने में परेशानी हो रही है.
काफी मेहनत के बाद महिला और एक बच्चे मकान मलबे से निकाले गये. उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया. वहीं 6 वर्षीय यशोदा और उसकी तीन वर्षीय बहन काव्या की भी मृत्यु हुई है. ये दोनों बच्ची वृंदावन के गौतमपाड़ा निवासी मोहन लाल की बेटियां हैं और यहां अपने ननिहाल आई थीं.