Hariyana: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हकृवि) में मंगलवार को हिंसक झड़प हुई. सुबह करीब साढ़े 11 बजे विश्वविद्यालय के बीएससी और फाइनल वर्ष के एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों और सुरक्षा गार्ड कुलपति कार्यालय के बाहर आपस में भिड़ गए. हंगामा इतना बढ़ा कि कई छात्रों को कर्मियों ने पार्क में दौड़ा-दौड़ाकर व घेरकर पीटा.

रात होते-होते विद्यार्थियों में रोष फैल गया. वीसी आवास के सामने रात साढ़े 10 बजे के करीब कुलपति की गाड़ी घेरने पर विद्यार्थियों पर लाठियां चलाई गईं. आरोप है कि विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड और प्रोफेसरों ने लाठियां भांजी। कई विद्यार्थियों के इसमें सिर फूटे. इसमें 20 विद्यार्थियों को चोट आई हैं.

घायलों में दीपांशु, चक्सू बीएससी प्रथम वर्ष, मोहित, आनंद, विक्रम, अजय शामिल है. देर रात हकृवि में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. मामले के अनुसार हकृवि में स्कॉलरशिप नीति में बदलाव किया गया है. इसके तहत पहले 7.5 सीजीपी से ज्यादा वाले सभी छात्रों को स्कॉलरशिप मिलती थी. मगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने नीति को बदल दिया. अब 25 प्रतिशत छात्रों को ही यह स्कॉलरशिप की नीति का फायदा मिल रहा है.

विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से किए गए बदलाव का ही विद्यार्थी विरोध कर रहे हैं. इसी मुद्दे पर सोमवार को विद्यार्थियों की विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ बैठक बेनतीजा रही थी. इसके बाद मंगलवार सुबह विद्यार्थी कुलपति से मिलने उनके कार्यालय गए थे. वहां अंदर जाने पर गार्डों से बहस के बाद मारपीट हुई. छात्रों को पार्क में पीटने के वीडियो वायरल हुए तो रात तक छात्र फिर जुट गए. वीसी आवास की ओर जाते उनपर लाठीचार्ज हुआ. विवि प्रशासन ने गार्ड से मारपीट की बात कही है.

 

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version